मुंबई में रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गई. सामने आई फोटोज में लोग लटककर जान बचाते नजर आ रहे हैं.
शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ. 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हुआ.
घायलों को पास में मौजूद KEM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हॉस्पिटल की ओर से कहा गया- अस्पताल आने से पहले ही 15 लोग मर चुके थे. बाकी 20 का इलाज जारी है.
हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ. तेज बारिश होने के बाद लोग फुटऑवर ब्रिज पर ही खड़े थे और बरिश खत्म होने का इंतजार कर रहे थे.
घटनास्थल पर लोगों के चप्पल वगैरह बिखरे नजर आ रहे हैं.
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम जायजा लेने पहुंची.