नई दिल्ली। मुस्लिमों पर दिए बयान कि वजह से सुर्खियों में आए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अब (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया है। अवौसी ने कहा है कि ‘संविधान ने हमें राइट्स दिए हैं, आपने नहीं। आपका काम इन्हें इम्पलीमेंट करना है। हम आपके खिलाफ वोट देंगे और देते रहेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप मुझसे मेरे कॉन्स्टीट्यूशनल राइट्स छीन लेंगे।’
13 मई से शुरू हो जायेगा तीसरा सबसे बड़ा विश्व युद्ध
रविशंकर प्रसाद के मुस्लिम बयान पर ओवौसी ने किया पलटवार
ओवैसी का ये बयान टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी जानती है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उनकी पार्टी को वोट नहीं देते हैं फिर भी बीजेपी मुसलमानों का पूरा सम्मान करती है और ना ही कभी धर्म के आधार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से भेदभाव करती है।
अभी-अभी : लंदन में PM मोदी और CM योगी की रची जा रही हत्या की साजिश!
जिसपर ओवौसी ने कहा है कि , ‘ रविशंकर प्रसाद का कहना कि हमनें उन्हें सम्मान दिया अधिकार दिया, आखिर ये हम कौन हैं, मुसलमानों को अधिकार संविधान ने दिया है, ये अधिकार संविधान प्रदत हैं और संविधान इन अधिकारों को मुहैया कराने की गारंटी लेता है।’
अभी-अभी: CM योगी के सबसे बड़े धमाकेदार फैसले, से हिल गया यूपी…
रविशंकर के इस बयान पर हुआ बवाल
साहित्यकारों ने राष्ट्रवाद की निंदा करते हुए, मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
गौरतलब है कि एक मोटर वेहिकल कंपनी के एक कार्यक्रम के दौरान रविशंकर ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ अभियान चला रही है। बावजूद इसके हमें जनता का आशीर्वाद मिला और जनता ने हमारा पूरा साथ दिया। देश के 15 राज्यों में बीजेपी की हमारी सरकार है। 13 राज्यों में हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं और हम लोग देश की सत्ता भी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या हमारी सरकार ने अब तक किसी भी मुस्लिम को परेशान किया? क्या हमने किसी मुसलमान से उसकी नौकरी छीनी है? उन्होंने कहा ‘मुझे पता है कि हमें मुसलमानों का वोट नहीं मिलता, लेकिन क्या हमारी सरकार उन्हें उचित सुविधा नहीं दे रही?