उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

अभी-अभी: UP में CM के ऐलान से पहले पार्टी में मचा घमासान, तीस से ज़्यादा नेता बगावत पर…

नई दिल्ली। यूपी में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद, अब अपने लोग ही पार्टी को बड़ा झटका देने की फिराक में हैं। जिसकी प्लानिंग दिल्ली में चल रही है। एक तरफ यूपी में सीएम के चेहरे को लेकर कवायद चल रही है तो वहीं पार्टी में मचा हंगामा भाजपा के लिए घातक साबित  हो सकता है।

अभी-अभी: UP में CM के ऐलान से पहले पार्टी में मचा घमासान, तीस से ज़्यादा नेता बगावत पर...

दरअसल भाजपा आलाकमान के निर्णय से खफा होकर करीब 36 पार्षद बगावत करने वाले हैं। इनमें अधिकांश ऐेसे हैं जो पिछले चुनाव में किसी अन्य दल के प्रत्याशी थे और बाद में भाजपा में आ गए। ये बगावत पार्षदों के टिकट काटने के निर्णय को लेकर किया जाएगा। इन पार्षदों के नामों के बारे में प्रदेश भाजपा को भी मालूम हो गया है।

ख़बरों के मुताबिक़ लगभग तीन दर्जन पार्षद विभिन्न दलों में शामिल होने की तैयारी में हैं। वहीं कुछ पार्षदों ने किसी भी दल से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए है।

अभी-अभी : पीएम मोदी ने दिया सरकारी कर्मचारियों बड़ा तोहफा, वाराणसी को मिला खास इनाम

भाजपा से बगावत करने वाले पार्षदों में अधिकांश वह हैं जो पिछला चुनाव बसपा, एनसीपी, कांग्रेस, इनेलो आदि के टिकट पर लड़े थे। इनके अलावा कुछ निर्दलीय भी जीते थे।

अन्दर की बात ये है कि बगावती पार्षदों कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इन पार्षदों में शामिल एक पार्षद ने बताया कि वह अपने स्तर के साथ-साथ गुटों में विभिन्न दलों में बात कर रहे हैं। उनकी पहली प्राथमिकता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की है। वह जल्द ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होंगे।

दूसरी ओर भाजपा के अधिकांश पार्षदों ने स्वयं को नगर निगम चुनाव से अलग कर लिया है। प्रदेश कार्यालय में बुधवार को मात्र दो पार्षद ही दिखाई दिए। इस तरह नगर निगम चुनाव में भाजपा के लिए राह आसान नहीं दिख रही है।

 

Related Articles

Back to top button