अभी-अभी: मोदी के इस मंच पर, ‘स्मृति ईरानी’ के खिलाफ हुआ केस दर्ज
बीती 6 जनवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के उड़ान कार्यक्रम को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एसडीएम सदर की तहरीर पर शुक्रवार देर रात उनके खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
भाजपा की तरफ से पूरे प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं को लेकर उड़ान कार्यक्रम का आयोजन बीती 6 जनवरी को किया गया था। सदर विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम नगर के शास्त्री नगर स्थित एक मैरिज हाल में हुआ था। जिसमें केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाषण दिया था। उसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से महिलाओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को पूछने के बाद उसका निराकरण भी बताया था। उक्त कार्यक्रम को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सपा नेता तारकेश्वर राय ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। जिसकी जांच एसडीएम सदर विजय शंकर तिवारी को सौंपी गई थी।
एसडीएम सदर ने उक्त मामले को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए शुक्रवार को नगर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी समेत कार्यक्रम के आयोजकों पर आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई थी। नगर कोतवाली प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।