उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

अभी-अभी: योगी सरकार जल्द कर सकती है लगभग 200 IAS और IPS अफसरों के तबादले

योगी सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। जानकारी लगी है कि योगी सरकार 200 IAS और IPS अधिकारियों के तबादले करने जा रही है इसके लिए सरकार ने लिस्ट भी तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि सरकार इन अधिकारियों के तीन लिस्टों में ट्रांसफर करेगी।  

अभी-अभी: योगी सरकार जल्द कर सकती है लगभग 200 IAS और IPS अफसरों के तबादलेयोगी सरकार द्वारा 200 आईपीएस और आईएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट तैयार की जा चुकी है इसमें जिन अफसरों की ईमानदारी छवि हैं। उन्हें प्रमुख स्थानों की कमान सौंपी जाएगी। वहीं यह भी खबर है कि जो अफसर 10 सालों से एक ही जगह पर तैनात हैं उनकी जगह भी बदली जाएगी।

बड़े स्तर पर होंगे तबादले- 

यूपी सरकार अफसरों के बड़े स्तर पर तबादले करने जा रही है। अगर 200 आईएएस और आईपीएस तबादलों के एक साथ तबादलते होतें हैं तो यूपी में कानून व्यवस्था और प्रशासन महकमा पूरी तरह से बदल जाएगा। हर जगह सरकार के निर्देशों के अनुरूप ही काम होगा।

तबादले की 3 लिस्टें की गईं तैयर- 

बताया जा रहा है कि योगी सरकार द्वारा अफसरों की 3 लिस्टें तैयार की गईं हैं जिनमें पहली लिस्ट में कर्मठ और ईमानदारी अफसरों को रखा गया है। दूसरी लिस्ट में उन अफसरों के नाम हैं जो कई सालों से एक ही जगह पर तैनात हैं। वहीं तीसरी लिस्ट में उन अफसरों को रखा गया है है जिन अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप  है या जो सही ढंग से कम नहीं कर रहे है।

आपको बता दें इस लिस्ट के जारी होने के बाद यह भी खबर है कि आने वाले समय में लिस्ट तैयार होने के बाद जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी भी बदले जा सकते हैं। खबर है कि इसे लेकर आज रात लखनऊ में एक अहम बैठक होगी।

Related Articles

Back to top button