अभी-अभी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा गया बैंक मैनेजर
जबलपुर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर प्रति जयसिंघ निवासी बीजापुर कला जिला छिंदवाड़ा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रफुल परांजपे, मैनेजर सेन्ट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा बीजापुर, जिला छिंदवाड़ा को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिए. आरोपी ने प्राथी को आचार्य विद्या सागर गौ सवर्धन योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी दिलाने के ऐवज में रिश्वत की मांग की थी. पुलिस की छापेमारी वाली टीम के साथ DSP HP चौधरी, निरीक्षक कमल उइके, ऑस्कर किंडो, आरक्षक सागर सोनकर, दिनेश दुबे एवं राकेश विश्वकर्मा मौजूद रहे.
आपको बता दें कि यह पहले मामला नहीं है जब किसी सरकारी अधिकारी को रंगे हाथो रिश्वत लेते धरा गया है. हाल ही में इंदौर के महू जिले में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया था. इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को महू के आंबाचंदन गांव के एक पटवारी रोहित ठाकुर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर लिया.
पटवारी ने फरियादी से कोर्ट द्वारा दिए गए जमीन पर कब्जे के आदेश को रोकने का झांसा देकर एक लाख रुपए की डिमांड की थी. जानकारी के मुताबिक फरियादी रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपए लेकर पटवारी के पास पहुंचा था. हालांकि आरोपी ने जैसे ही रुपए हाथ में लिए, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुँच उसे धर दबोचा