राष्ट्रीय

अभी-अभी: हनीप्रीत की अग्रिम जमानत पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

राम रहीम की हनीप्रीत अभी तक पुलिस के लिए एक पहेली बनी है. देश-दुनिया में उसकी तलाश में भटक रही पुलिस को हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर करके चौंका दिया. हनीप्रीत ने पंजाब-हरियाणा के ड्रग्स सिंडिकेट से खुद की जान को खतरा भी बताया है. इस मामले पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट अब शाम 6 बजे फैसला सुनाएगा.

क्या आपकी जानकारी में है आधार नंबर से जुड़ी ये महत्वपूर्ण Deadlines

जानिए, हाईकोर्ट में क्या हुआ

– हनीप्रीत और पुलिस का पक्ष सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया.

– हरियाणा पुलिस के वकील ने कहा कि हनीप्रीत का बैकग्राउंड क्लीन नहीं है. यदि वो दिल्ली में है, तो उसे पुलिस को बताना चाहिए.

– वकील ने कहा कि दिल्ली हनीप्रीत का न्यायिक क्षेत्र ही नहीं बनता. न तो उसका पासपोर्ट दिल्ली का है, न ही पता. इसलिए उसे ट्रांजिट बेल नहीं दी जानी चाहिए.

– कोर्ट ने कहा कि हनीप्रीत को तीन हफ्ते का ट्रांजिट बेल क्यों चाहिए? इस पर हनीप्रीत के वकील ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में उसके खिलाफ माहौल है.

– दिल्ली पुलिस ने कहा कि हनीप्रीत बाबा रहीम की बेहद करीबी है. हरियाणा पुलिस उसे लगातार खोज रही है. वह कानून की कोई मदद नहीं कर रही है.

– दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वो हनीप्रीत को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने देगी.

– पुलिस ने कहा कि दिल्ली में ग्रेटर कैलाश का जो पता दिया गया है, वो गलत है. ऐसे में समझा जा सकता है कि हनीप्रीत क्या कर रही है.

– कोर्ट ने कहा कि क्या हनीप्रीत सरेंडर के लिए तैयार है? तो वकील ने कहा कि वो पुलिस जांच में सहयोग के लिए तैयार है.

– वकील ने कहा कि हनीप्रीत को पुलिस की तरफ से कभी नोटिस नहीं दिया गया है.

– वकील ने कहा कि उसके खिलाफ कोई FIR नहीं है. उसका कोई रोल नहीं है. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी की जरूरत ही नहीं है.

– कोर्ट ने पूछा, क्या हनीप्रीत दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर करने के लिए तैयार है.

– जस्टिस ने हनीप्रीत के वकील से पूछा- यह याचिका उनके अधिकार क्षेत्र में कैसे आता है? इस पर वकील ने कहा कि हनीप्रीत का घर दिल्ली में ही है. उसकी जान को खतरा है.

– जस्टिस संगीता धीगड़ा कर रही है हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई.

– दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में हनीप्रीत ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार है. हरियाणा में उसकी जान को खतरा है.

– दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से मिले सीसीटीवी फुटेज में हनीप्रीत को देखे जाने का दावा किया गया.

– इसमें काले रंग के कपड़े और स्कार्फ पहने हनीप्रीत एक वकील के घर जाते हुए दिखी.

– हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश और सीआर पार्क में पुलिस ने छापेमारी की.

– मंगलवार सुबह 7.30 बजे ग्रेटर कैलाश स्थित डेरा के आश्रम में पुलिस ने छापा मारा, लेकिन यहां हनीप्रीत नहीं मिली.

– ग्रेटर कैलाश स्थित डेरा के आश्रम के केयर टेकर आरके मलहोत्रा से पुलिस ने हनीप्रीत के बारे में पूछताछ की.

Related Articles

Back to top button