मनोरंजन

अभी-अभी हुआ बड़ा खुलासा, अब कभी गाना नहीं गाएंगी लता मंगेशकर

भारत की सबसे सुरमयी सिंगर और हिंदी फिल्मों में हजारों गाने गा चुकीं लता मंगेशकर काफी समय से फिल्मों में गायकी से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘डून्नो वाई2…’ में गाना गाया था। उनके फैंस उनकी आवाज सुनने के लिए बेताब हैं लेकिन शायद ये उनका सपना ही रह जाए।

ये भी पढ़ें- अभी-अभी: विनोद खन्ना की हुई मौत, भाजपा और पूरा देश डूबा शोक की लहर में…..

लता मंगेशकर ने ऐलान किया है कि वह अब फिल्मों के लिए गाना नहीं गाएंगी। एक अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा गायकों से लेकर फिल्मों की गायकी पर बात की। लता मंगेशकर ने कहा, ‘मुझे सभई के साथ गाना पसंद है। मुकेश भैया, रफी साब, तलत मोहम्मद। लेकिन मुझे सबसे ज्याद मजा किशोर कुमार के साथ गाने में आता था।’

ये भी पढ़ें- इस हीरोइन के साथ सेट पर हुआ भयंकर हादसा, बाल-बाल बची

आपके खरीदने से पहले कोई गाड़ी कितनी बार बेची गई, चेक करें टॉप बैंकों के 30+ क्रेडिट कार्ड ऑफर्स. अभी अप्लाई करें! अपने पर्स में कुछ पैसे पाएं वापस। सिटी क्रेडिट कार्ड के लिए करें आवेदन भारत रत्न लता मंगेशकर को फिल्मों में गाए हुए एक अरसा हो गया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने गायकी आज भी जारी रखी है लेकिन वह अब फिल्मों में गाने नहीं गाती है। उनकी इस बात से उनके हजारों फैंस का दिल टूट गया है। लता मंगेशकर को भारत की स्वर कोकिला कहा जाता है। हर उम्र के लोग उनकी आवाज के मुरीद हैं।

Related Articles

Back to top button