अभी आईसीसी अध्यक्ष बने रहेंगे मनोहर
(एजेंसी)|शशांक मनोहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने के अपने फैसले को बदल दिया है। अब वह अपने पद पर बने रहेंगे। मनोहर ने यह फैसला आईसीसी कार्यकारी बोर्ड के प्रस्ताव के बाद किया। आईसीसी बोर्ड ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया था, बोर्ड ने उनसे कहा था कि इस्तीफा वापस ले लें अन्यथा कम से कम इसे कुछ समय के लिए टाल दें, जब तक कि गवर्नेंस और वित्तीय मामलों पर फैसले को लेकर प्रक्रिया पूरी न हो जाये।
इससे पहले 15 मार्च को शशांक मनोहर ने अचानक ही निजी कारणों का हवाला देकर (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वे प्रक्रिया पूरी होने तक अपने पद पर बने रहेंगे। मनोहर ने इस्तीफा देते हुए पत्र में लिखा था, “मुझे पिछले साल निर्विरोध आईसीसी का पहला स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की और सभी निदेशकों के सहयोग से बोर्ड के संचालन और सदस्य बोर्ड से जुड़े मामलों का फैसला करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रहने का प्रयास किया।’