श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने श्री अमरनाथजी गुफा बोर्ड से 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा के इलाके में साफ सफाई की स्थिति की समीक्षा के लिए सभी संबंधित पक्षों की तुरंत बैठक बुलाने को कहा है। बोर्ड के अध्यक्ष वोहरा ने दस अगस्त को वार्षिक अमरनाथ यात्रा संपन्न होने के बाद साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किए जाने के लिए चलाए गए एक अभियान की समीक्षा के लिए मंगलवार को बुलायी गयी बैठक में ये निर्देश जारी किए। प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके गुप्ता से तुरंत अनंतनाग और गंदरबल के उपायुक्तों, पहलगाम और सोनमर्ग विकास प्राधिकरण के सीईओ तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक बुलाने को कहा।