अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया! दो संदिग्ध दिखने के बाद जम्मू में हाई अलर्ट
एजेंसी/ जम्मू। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से चार दिन पहले सोमवार को जम्मू में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। जम्मू के पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने संदिग्ध देखे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह की सूचना मिली है।
गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे रूट पर पुलिस प्रशासन को चौकस कर दिया गया है। हालांकि अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर पहले से ही अलर्ट जारी है।
पुलिस अफसर के मुताबिक़ यह सूचना कितनी गंभीर है अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल पुलिस प्रशासन के साथ ही जम्मू में पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है।
इस बीच पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड से किश्तवाड जाने वाली बस में बैठे। उन्हें उूधमपुर जाना था लेकिन वे अम्बाला में ही उतर गये। दोनों बनतालाब कैंप का रास्ता पूछ रहे थे।
गौरतलब है कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा दो जुलाई से शुरू होने वाली है ।