अन्तर्राष्ट्रीय
अमरीका ने की ताबड़तोड़ हवाई हमला, मार गिराए अलकायदा के 41 आतंकी
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली बार अमरीका ने यमन में हवाई हमला किया। इस हमले में आतंकी संगठन अलकायदा के 41 संदिग्ध ढेर हो गए हैं। हालांकि इस हमले में 16 नागरिकों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि बायदा के केंद्रीय प्रांत में याकला जिले में रविवार तड़के हुए इस हमले में आठ महिलाएं और आठ बच्चों की मौत हो गई है।
प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि अपाचे हेलीकॉप्टरों से किए गए इन हमलों में एक स्कूल, एक मस्जिद और एक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र भी प्रभावित हुआ है।
इस स्वास्थ्य केंद्र में अलकायदा आतंकियों का ही इलाज होता था। बताया तो ये भी जा रहा है कि इस हमले में तीन प्रमुख कबीलाई नेता मारे गए हैं।