राष्ट्रीय

अमित-ठाकरे मुलाकात से पहले भाजपा-शिवसेना में ठनी

मुंबई: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच रविवार को हाेने वाली अहम बैठक से पहले गुरुवार को दाेनाें पार्टियाें में तकरार देखने काे मिली। दरअसल, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने हालिया बयान में कहा था कि अगर भाजपा किसानों का ऋण माफ करने में नाकाम रही, तो उनकी पार्टी समर्थन वापस ले लेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा था कि वे समर्थन वापस ले लेंगे और सरकार को गिरा देंगे। अगर वे हमें मध्यावधि चुनाव के लिए बाध्य करते हैं, तो मुझे विश्वास है कि हम एक बार फिर अपने बूते पर सरकार बनाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि शाह इस बैठक में ठाकरे को मनाने और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के लिए उनका समर्थन जुटाने की कोशिश कर सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक रविवार को बांद्रा पूर्व स्थित ठाकरे निवास ‘मातोश्री’ में होगी। महाराष्ट्र की सत्ता में भाजपा के साथ साझीदार शिवसेना हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की आलोचना करती रही है, इसे देखते हुए यह बैठक भाजपा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button