फीचर्डब्रेकिंगराज्य

अमित शाह ने कहा—अगर भारत पर हुआ हमला तो हम घर में घुसकर मारेंगे

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नये दफ्तर का उद्घाटन किया, इस दौरान गृह मंत्री ने लोगों को संबोधित भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हम दुनिया में शांति चाहते हैं लेकिन अगर भारत पर हमला होगा तो भारत भी घर में घुसकर मारेगा, अब भारत चुप नहीं बैठेगा, शाह ने कहा कि हमला करने वाले अपनी मौत पहले से ही लिखवाकर लाते हैं, उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका-इजराइल घर में घुस कर मारते थे, अब भारत का नाम भी अब घर में घुसकर मारने वालों में शामिल हो गया है। गृह मंत्री ने कहा कि यदि किसी भी देश ने हमारी सीमा का उल्लंघन किया या फिर हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाया तो उसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे, हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, अमित शाह ने कहा कि पांच साल के अंदर एनएसजी ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी हैं, वो सारी की सारी अपेक्षाओं की पूर्ती पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सुनिश्चित रूप से करेगी।

उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए बहुत गौरव और हर्ष का विषय है कि एनएसजी के लिए जिस प्रकार की सुविधा उनको निश्चित होकर काम करने के लिए चाहिए, उस सुविधा की पूर्ती में आज एक कदम आगे बढ़ रहे हैं, शाह ने कहा कि एनएसजी का काम है कि जो लोग देश को तोड़ने और शांति भंग करने का काम कर रहे हैं उनके मन में भय पैदा करे और अगर फिर भी ये लोग नहीं मानते तो कार्रवाई करे। अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि सभी सुरक्षाबलों के जवान साल में कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ रह सके। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एनएसजी समय सभी सुरक्षाबलों के हित के लिए कार्य कर रही है। सिर्फ सुरक्षा बल ही नहीं उनके परिवार के हर सदस्य खुश और सुखी रहे, स्वास्थ्य, आवास सुविधा, पढ़ाई लिखाई सही से हो इन सभी विषयों पर जोर दे रही है। गौरतलब है कि आज एक साथ ढेर सारी लगभग 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ है, तो वहीं दिल्ली हिंसा को लेकर शाह के खिलाफ वाममोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर शहर भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर भी वामपंथी कार्यकर्ता और कांग्रेसियों ने हाथ में पोस्टर बैनर शाह गो बैक का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button