राष्ट्रीय
अमित शाह ने खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को असम बीजेपी का प्रमुख बनाया
नई दिल्ली: मार्च-अप्रैल 2016 में असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी काफ़ी गंभीर है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अगले हफ़्ते प्रचार के लिए यहां जाएंगे। चुनाव को देखते हुए खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का असम का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
दरअसल, सोनोवाल असम में एक लोकप्रिय चेहरा है। वो काफ़ी वक्त तक छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान सोनोवाल के चलते असम में बीजेपी को काफ़ी फ़ायदा पहुंचा था, जिसके कारण एक बार फिर उन्हें असम में पार्टी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है।