उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

अमित शाह ने दी याचिका वापस लेने की अर्जी

amitqलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और उप्र मामलों के प्रभारी अमित शाह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गुरुवार को अपनी याचिका वापस लेने की अर्जी दाखिल की है। शाह ने बुधवार को ही न्यायालय में याचिका दायर कर अपने खिलाफ  दर्ज मुकदमे को चुनौती दी थी। इस मामले में गुरुवार दोपहर बाद याचिका पर सुनवाई होनी थी  लेकिन उससे पहले ही शाह ने अपनी याचिका वापस लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी। आरोप है कि शाह ने बीते दिनों बिजनौर और शामली में जाट समुदाय के लोगों से इस चुनाव में बदला लेने के लिए कहा। इस मामले में दोनों जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। राजनीतिक दलों की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने उप्र सरकार से बयान का वीडियो तलब कर शाह से 9 अप्रैल तक जवाब मांगा था। शाह की तरफ  से अपने बचाव में कहा गया कि बदला लेने के लिए कहने का उनका मतलब बदलाव से था। शाह ने उप्र सरकार पर वीडियो में छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि अमित शाह के मामले को लेकर ही बुधवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिला था। ऐसा माना जा रहा है कि आयोग से आश्वासन मिलने के बाद ही शाह ने याचिका वापस लेने के लिए अदालत में अपनी अर्जी लगाई है।

Related Articles

Back to top button