टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल
नई दिल्ली : राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल पेश कर दिया है। बिल पेश करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि इस बिल से जम्मू कश्मीर के 435 गांवों को फायदा होगा। इससे जम्मू, सांबा और कठुआ के गांवों को भी लाभ होगा। शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के तीन जिलों में आरक्षण का प्रावधान नहीं रहेगा। शाह ने कहा कि सभी को इस आरक्षण बिल का समर्थन करना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रपति शासन 6 महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव भी पेश किया गया। शाह ने कहा कि इसके अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर आरक्षण संसोधन बिल सहित राष्ट्रपति शासन की समय सीमा बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है।