टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराज्य
अमिताभ कांत-“तेज विकास के लिए खत्म हों गैर जरूरी नियम”
एजेन्सी/नई दिल्ली।नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ को गति देने और दीर्घकाल में दहाई अंकों में विकास दर हासिल करने के लिए अनावश्यक नियमों और प्रक्रियाओं को समाप्त किए जाने की जरूरत है।
कांत ने कट्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय सेमिनार में शहरों को प्रतिस्पर्धी बनाने की वकालत करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने सेमिनार का शुभारंभ किया और इस दौरान कृषि, ग्रामीण बुनियादी ढांचा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार पर भी बल दिया।