बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से किए जा रहे ठंडे के तेल के प्रचार से बीएचयू अस्पताल के चिकित्सक नाराज हैं। इस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजयनाथ मिश्र ने अमिताभ के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर उन्हें तेल का प्रचार न करने की सिफारिश की है।
ये भी पढ़ें: मधुमेह रोगियों के लिए जहर है गन्ने का जूस, जानिए कैसे
साथ ही यह भी बताया कि इस तरह के तेल में कपूर की मात्रा मानक से अधिक होती हैं, जिसका प्रयोग करने से लोगों के सिर में दर्द, बेचैनी के साथ आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी रहता है। उन्होंने प्रचार न करने से हो रही आर्थिक क्षति की भरपाई करने की बात भी कही है।
अमिताभ बच्चन इन दिनों ठंडे तेलों का प्रचार कर रहे हैं। डॉ. विजयनाथ के मुताबिक बीएचयू की ओर से ठंडे तेल से होने वाली बीमारियों को लेकर एक रिसर्च भी किया जा रहा है। इसके आधार पर रिपोर्ट केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है।
ये भी पढ़ें: पीलिया से छुटकारा पाने के लिए करे नीम और शहद का सेवन
जिसमें सिरदर्द, थकान, अनिद्रा भगवाने के नाम पर बाजारों में मिल रहे ठंडे तेल में कपूर की मात्रा अधिक है। ओपीडी में पिछले दो तीन सालों से पूर्वांचल भर से आने वाले मरीजों को लेकर किए गए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि कुछ महिलाओं के लिए ठंडा तले नशे की तरह हो गई है।
ऐसे में यह एक महामारी का रुप ले रही है। इसके अलावा विक्स, आयोडेक्स में भी कपूर की मात्रा अधिक होती है लोग जल्द राहत के लिए उसे लगाने के साथ-साथ खा भी रहे हैं।
बताया कि रिपोर्ट को डीएसटी भेजकर डिटेल रिसर्च कराने के साथ ही कपूर की मात्रा निर्धारित करने को जरूरी बताया है। बताया कि शनिवार सुबह अमिताभ को ट्वीट कर प्रचार न करने की मांग की है।