मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के साथ बारिश में डांस करने के बाद रात भर रोई थीं ये एक्ट्रेस

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का रुतबा आज भी इंडस्ट्री में हिट सुपरस्टार के तौर पर कायम है और बिग बी आज भी कई फिल्में करते जा रहे हैं. जिस उम्र में लोग आराम करना पसंद करते हैं वहां अमिताभ बच्चन रात-दिन काम करते हुए दिखते हैं.बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन ने लगभग सभी एक्ट्रेस के साथ काम किया है और इन में से ही एक एक्ट्रेस थी स्मिता पाटिल जिनके साथ भी अमिताभ ने रेन सॉन्ग फिल्माया था. ये गाना फिल्म ‘नमक हलाल’ का गाना था जो कि आज तक फेमस है और जिसके बोल थे ‘आज रपट जाए’.

एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने ये रेन सॉन्ग अमिताभ के साथ फिल्माया था और ये उनकी पहली कॉमर्शियल फिल्म थी. उन्हें लगा कि दर्शक उन्हें इस अवतार में देखेंगे तो क्या सोचेंगे. फिल्म का गाना शूट करने के बाद स्मिता रात भर रोई थी और अगले दिन अमिताभ बच्चन उनकी हालत देखकर जान गए थे और उन्होंने स्मिता को समझाया था कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी. इसके बाद स्मिता कुछ ठीक हुई थी और फिर उन्होंने अमिताभ के साथ फिल्म ‘शक्ति’ में भी साथ काम किया था.

अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और कई शो भी होस्ट करते हुए नजर आते रहते हैं. इसके साथ ही हाल ही में अमिताभ की फिल्म ‘बदला’ रिलीज हुई थी जो कि अच्छी खासी कमाई कर चुकी हैं. इस फिल्म में बिग बी के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. आगे अमिताभ के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली है और जो कि ‘ब्रम्हास्त्र’,’झुंड’ है और इसके अलावा भी बच्चन साहब कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.

यहां देखे गाना-

Best of Namak Halaal Video Songs HD - Aaj Rapat Jaye To Hame Na - Kishore Kumar - Asha Bhosle

Related Articles

Back to top button