राष्ट्रीय

अमिताभ बच्चन को ‘युद्ध’ को लेकर संदेह

amitabh jeeमुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ‘युद्ध’ से टेलीविजन धारावाहिकों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उन्हें चैनलों और धारावाहिकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संदेह हो रहा है कि इस धारावाहिक को सराहा जाएगा या नहीं। बच्चन ने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से छोटे पर्दे पर कदम रखा  जो छोटे पर्दे पर एक क्रांति साबित हुआ। दशकों से मनोरंजन जगत में अपना लोहा मनवा रहे बच्चन को अभी भी संदेह है कि वह दर्शकों को खुश करने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं। बच्चन ने सोमवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम’ पर लिखा  ‘‘चूंकि आपको देश में 8०० टेलीविजन चैनलों से गुजरना है  ऐसे में आपको टेलीविजन पर चारों ओर उमड़ रही विषय सामग्री के बीच संदेह होता है कि आपके स्वयं के प्रयासों को कभी देखा या सराहा जाएगा या नहीं।’’ उन्होंने लिखा  ‘‘देश में फिल्मों की तुलना में टेलीविजन तीन गुना अधिक लाभकारी बन गया है।’’ अनुराग कश्यप निर्देशित ‘युद्ध’ सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होना है। इसमें सरिका और के.के. मेनन भी हैं।

Related Articles

Back to top button