अमिताव घोष को टाटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
मुंबई, आइएएनएस। जाने-माने भारतीय अमेरिकी लेखक अमिताव घोष को इस साल का टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। अमिताव को भारतीय साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है।
घोष को यह पुरस्कार चार दिवसीय टाटा लिटरेचर लाइव समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह सालाना पुरस्कार समारोह यहां 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। 60 वर्षीय घोष ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार पाकर खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
इस पुरस्कार से अब तक किरण नागरकर, एमटी वासुदेवन नायर, खुशवंत सिंह, वीएस नायपाल और महाश्वेता देवी जैसी हस्तियां सम्मानित हो चुकी हैं। इस साल के पुरस्कार के लिए चुने गए घोष को ऐतिहासिक विषयों पर शोध और लेखन के लिए जाना जाता है। उन्हें 2007 में पद्म श्री से नवाजा जा चुका है। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं जिनके लिए उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इनमें ‘इबिस ट्रायलॉजी – सी ऑफ पोपीस ‘, ‘रिवर ऑफ स्मॉग ‘ और ‘फ्लड ऑफ फायर ‘ प्रमुख हैं।