एजेंसी/नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव आज रेडियो जॉकी अनमोल के साथ सात फेरे लेंगी। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सात साल के लंबे अफेयर के बाद अमृता अनमोल से शादी करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के खास दोस्त और परिवार वाले ही शिरकत कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृता ने कभी भी अपने इस अफेयर को सार्वजनिक नहीं होने दिया। क्योंकि वह इस रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहती थीं। गौरतलब है आजकल अमृता टीवी शो ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में नजर आ रही हैं। फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमृता को बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘सत्याग्रह’ में देखा गया था। अनमोल पेशे से रेडियो जॉकी हैं।