अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस जनवरी में आएंगे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अगले साल जनवरी में भारत दौर पर आएंगे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना जताई जा रही है। वह भारत में अमेरिकी रिटेलर्स के सालाना कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे। बेजोस भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े कानूनों में बदलाव को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी से अपनी मुलाकात के दौरान बेजोस यह मुद्दा उठा सकते हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल के जवाब में अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि अभी हमारे पास बताने के लिए कोई प्लान नहीं है। बता दें कि अमेजन विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। जिसने भारत में अपने व्यापार को और बढ़ाने की घोषणा की है।
अमेजन ने भारत में पांच अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। यह विदेश के किसी भी देश में अमेजन की सबसे बड़ी निवेश राशि है। एक कंसल्टिंग कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अक्तूबर में 15 दिन के फेस्टिव सीजन में 31000 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पाद बेचे थे।