अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहता है ये भारतीय बच्चा
तनिष्क कहता है कि वह भी आम बच्चों की तरह है, जो सिर्फ माइक्रोस्कोप के साथ नहीं, बल्कि वीडियो गेम्स के साथ भी खेलता है। अब्राहम पिछले ही साल सैक्रामेन्टो में स्थित अमेरिकन रिवर कॉलेज से 1800 बच्चों के साथ ग्रेजुएट हुआ है। उसने कहा कि वह अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहता है।
अब्राहम ने सबसे पहले अपने पिता बिजोऊ अब्राहम और माता ताजी अब्राहम से 6 साल की उम्र में ही कॉलेज कोर्स में शामिल होने की इजाजत मांगी। अब्राहम के पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीयनियर हैं और माता एक वेटेरिनरी डॉक्टर हैं। तनिष्क कहता है कि शुरुआत में तो कोई प्रोफेसर उसे अपनी कक्षा में नहीं रखना चाहता था, क्योंकि तब तनिष्क बहुत छोटा था।
आखिरकार, एक प्रोफेसर उसे अपनी कक्षा में रखने के लिए राजी हो गए और उन्हें कुछ ही दिनों में पता चल गया कि उनके पास एक टॉप स्टूडेंट है। आपको बता दें कि अब्राहम के माता-पिता केरल से अमेरिका में आकर बस गए हैं।