![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/Untitled-25-copy-9.png)
एरिजोना: अमेरिका के मीसा स्थित डिजर्ट मेडिकल सेंटर के आईसीयू में 16 नर्सें काम करती हैं। बताया जा रहा है, कि सभी नर्सें गर्भवती हैं और वे अक्टूबर से जनवरी के बीच बच्चों को जन्म देंगी। इससे अस्पताल प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है। अब वह नई नर्सों को कामकाज समझाने में जुटा है, ताकि मरीजों की देखरेख पर असर न पड़े। नर्सों का कहना है, कि ड्यूटी के दौरान इस संबंध में उनकी कोई बात नहीं होती थी।
कुछ समय पहले उन्होंने एक-एक करके गर्भवती महिलाओं के लिए बने अस्पताल के फेसबुक ग्रुप चैट को ज्वाइन किया तो इसका खुलासा हुआ। अस्पताल के निदेशक “हीथर फ्रांसिस” ने बताया कि नर्सों के छुटि्टयों पर जाने को लेकर तैयारी की जा रही हैं। फ्रांसिस ने बताया कि आईसीयू में काम करने के दौरान सभी गर्भवती नर्सों को इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में उनकी भी लगातार जांच की जा रही हैं। वहीं, इतनी नर्सों के एक साथ गर्भवती होने से मरीज भी हैरान हैं।