ज्ञान भंडार
अमेरिका के हमले में अलकायदा प्रमुख की मौत
वाशिगटन: अमेरिका ने पूर्वोत्तर अफ़ग़ानिस्तान में पिछले महीने एक हवाई हमले में अलकायदा के एक शीर्ष नेता के मारे जाने की पुष्टि की है जो युद्ध ग्रस्त देश में इस आतंकवादी समूह को एक बड़ा खतरा है।
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल कहा, ‘हम अब इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि अफगानिस्तान के कुनार में अमेरिकी सेना के 23 अक्तूबर को किए गए हमले में अलकायदा का खूंखार आतंकवादी फारूक अल कतानी मारा गया।’
उन्होंने कहा कि अल कतानी पूर्वी अफगानिस्तान के लिए अलकायदा का अमीर था और अमेरिका के खिलाफ हमलों की साजिश रचने वाले आतंकवादी समूहों के शीर्ष षडय़ंत्रकारियों में से एक था।
कुक ने कहा, ‘यह सफल हमला अंंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्कों को कमजोर करने और अमेरिकी जमीन, हमारे हितों एवं विदेश में हमारे सहयोगियों पर हमला करने की मंशा रखने वाले आतंकवादी नेताओं को निशाना बनाने के अमेरिकी अभियानों का एक अन्य उदाहरण है।’
पेंटागन चार साल से अल कतानी की तलाश कर रहा था। उसके ओसामा बिन लादेन से पुराने संबंध थे। लादेन अपने पाकिस्तानी परिसर में वर्ष 2011 में अमेरिका की छापेमारी में मारा गया था।
कुक ने बताया कि देश में अलकायदा के एक अन्य आतंकवादी बिलाल अल उताबी को एक अन्य हमले में निशाना बनाया गया हालांकि इस हमले के परिणाम के बारे में अभी जानकारी नहीं है। पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा, ‘हम इस हमले के परिणामों का अब भी मूल्यांकन कर रहे हैं।’