अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने जो मिसाइलें सीरिया पर दागी थीं उनकी कीमत आ गई सामने

सीरिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने सीरियाई एयरबेस पर 59 क्रूज मिसाइलें दागीं। लेकिन क्या आप जानना चाहेंगे कि इस कार्रवाई में अमेरिका ने कितने रुपए खर्च किए?
अमेरिका ने जो मिसाइलें सीरिया पर दागी थीं उनकी कीमत आ गई सामने
मार्केट वॉच में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका ने इस कार्रवाई में करीब 60 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं यानि अगर भारतीय करेंसी की बात की जाए तो अमेरिका ने इसके लिए करीब तीन सौ पचासी करोड़ बासठ लाख रुपए खर्च किए। 

JIO यूजर्स को बड़ा झटका, खत्म हुआ TRAI-FREE OFFER, अंबानी ने निकाला नया तरीका

विशेषज्ञों के मुताबिक Raytheon Co. द्वारा बनाई गई प्रत्येक मिसाइल की कीमत करीब 1 मिलियन डॉलर यानि करीब 6 करोड़ बयालीस लाख रुपए थी।

अभी-अभी : संसद परिसर में अचानक बजा सुरक्षा अलार्म, मचा हड़कंप

अमेरिकी नौसेना के एविएशन एंड स्ट्राइक वेपन प्रोग्राम के दौरान रेथॉन से जब सीरिया के खिलाफ हुई अमेरिकी कार्रवाई में इस्तेमाल हुई मिसाइलों की कीमत पर प्रश्न पूछा तब उन्होंने इन कीमतों का खुलासा किया। 

लेक्सिंगटन संस्थान के मुख्य ऑपरेटिंग ऑफिसर और सलाहकार  लॉरेन थॉम्पसन ने कहा अमेरिका द्वारा सीरिया पर इस्तेमाल की गईं मिसाइलों की कीमत लगभग 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर है लेकिन मिसाइल के आकार और अन्य कारणों से इसका मवीनतम संस्करण और महंगा हो सकता है। 

 

Related Articles

Back to top button