अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में आया 8.2 की तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी

अमेरिका में मंगलवार को अलास्का तट के पास शक्तिशाली भूकंप आया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.2 थी। अमेरिका के सूनामी चेतावनी केंद्र की ओर से फौरन सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। सूनामी की वॉर्निंग अलास्का के कई हिस्सों और कनाडा के लिए जारी की गई है। हालांकि अमेरिका के पूरे पश्चिमी तट के लिए सूनामी पर नजर रखने को कहा गया है। अमेरिका में आया 8.2 की तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनीबताया गया है कि अलास्का के चिनिएक शहर से दक्षिणपूर्व 256 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। USGS ने कहा है कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था। 

आपातकालीन विभाग ने अलास्का और ब्रिटिश कलंबिया के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है, ‘अगर आप तटीय इलाकों में हैं तो जल्दी से तट से दूर चले जाएं। सूनामी की चेतावनी का मतलब है कि पानी का सैलाब आ सकता है या पहले से ही शुरू हो चुका है।’ 

Related Articles

Back to top button