अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में तूफान के साथ बारिश, दो बच्चों समेत पांच की मौत

अमेरिका के पूर्वी तट पर जारी तूफान की चपेट में आने से दो बच्‍चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी और 90,000 से अधिक लोग बगैर बिजली के हैं। शुक्रवार को वर्जिनिया स्‍थित घर पर पेड़ गिरने के कारण नींद में सो रहे 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। मौसम के हालात को देखते हुए 3,300 विमानों को रद कर दिया गया।अमेरिका में तूफान के साथ बारिश, दो बच्चों समेत पांच की मौत

इसी तूफान में न्‍यूयार्क के पुतनाम काउंटी में 11 वर्षीय लड़के की जान चली गयी। इसके अलावा बाल्‍टीमोर में 77 वर्षीय महिला, रोड आइलैंड में 70 वर्षीय शख्‍स व वर्जिनिया में 44 वर्षीय शख्‍स की मौत हो गयी। ये सभी हादसे तूफान के कारण पेड़ के गिरने के कारण हुई। 

मैसाचुसेट्स के गवर्नर चार्ली बेकर ने कहा कि उन्‍होंने नेशनल गार्ड और विजिलेंस की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह दस बजे से तूफान में तेजी जारी है। ईस्‍ट फालमाउस, मैसाचुसेट्स और लिट्ल कॉंपटन, रोड आइलैंड में 134 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। यूएस नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, शनिवार को भी इसी तरह जारी रहने तूफान के जारी रहने की बात कही गयी है।

 

 

Related Articles

Back to top button