अमेरिका में नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुईं तनीषा मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को अमेरिका में नस्लवाद का शिकार होना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक्ट्रेस न्यूयॉर्क में CRY अमेरिका चैरिटी गाला अटेंड करने गई थीं. तनीषा का आरोप है कि उन्हें न्यूयॉर्क के The Jane Hotel में नस्ली भेदभाव का सामना करना पड़ा, जहां वह ठहरी थीं.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, “जब मैं होटल के अंदर क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी, उस दौरान होटल के कर्मचारियों में से एक ने मुझ पर असंवेदनशील टिप्पणी की. वो कर्मचारी बहुत रूड था. मेरे साथ बदतमीजी की. उसने मुझ पर जो टिप्पणी की वो अपमानजनक थी.”
— Tanishaa S Mukerji (@TanishaaMukerji) March 10, 2019
“होटल के कर्मचारी का कहना था कि हम इंग्लिश नहीं बोल सकते. अमेरिका में नस्लवाद का सामना करना दुखद था और मैंने पहले कभी इसका सामना नहीं किया था.”
https://www.instagram.com/p/Bu0HpPil2vl/?utm_source=ig_embed
तनीषा ने यह भी कहा कि जब मैंने होटल के मैनेजर से संपर्क किया तो उन्हें होटल से कोई सपोर्ट नहीं मिला. होटल अथॉरिटी ने मदद से इंकार कर दिया. एक्ट्रेस ने बाद में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी लिखा, जिसमें उन्होंने उस समय का एक वीडियो भी साझा किया था. ट्वीट कर एक्ट्रेस ने लिखा- Shiftiest place ever.! Racist horrible people @JaneHotelNYC. यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा है.