अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी ड्रोन हमले में अब तक 2200 लोगों की मौत

bvसंयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2004 से अब तक अमेरिकी ड्रोन हमले से कम से कम दो हजार से अधिक लोग मारे गये है। जिनमें से लगभग 400 पाकिस्तानी नागरिक हैं। संयुकत राष्ट्र मानवाधिकार और काउंटर टेररिज्म की रिपोर्ट में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के हवाले से यह चौंकाने वाले आंकडों का खुलासा हुआ है। एक  संप्रभु देश की संप्रभुता का मखौल उड़ाते हुये अमेरिकी सेना के 2004 से अब तक कम से कम 330 ड्रोन हमलो में कुल 2200 लोग मारे गये। ये नागरिक किसी युद्ध या मुठभेड़ का हिस्सा नहीं थे। रिपोर्ट को जारी करने वाले बेन इमर्सन ने अमेरिका से मांग की है कि वह अपने असली आंकडे़ को प्रदर्शित करे। यह अंतरिम रिपोर्ट आज संयुकत राष्ट्र की महासभा में प्रस्तुत की जायेगी।

Related Articles

Back to top button