अमेरिकी बलों की छापेमारी के बाद IS ने चार कुर्द लड़ाकों का सिर कलम किया
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली:
बगदाद: जिहादियों के खिलाफ अमेरिकी विशेष सुरक्षा बलों की संयुक्त छापेमारी के बाद इस्लामिक स्टेट समूह ने चार इराकी कुर्द लड़ाकों का सिर कलम कर दिया। ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में यह खुलासा किया गया है।
पिछले हफ्ते अमेरिका-कुर्द अभियान में आईएस के कब्जे से 70 लोगों को रिहा कराया गया था। ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में इस अभियान को विफल बताने की कोशिश की गई है। इसमें वक्ता कहते हैं कि आक्रमणकारी सुरक्षाबल जिहादियों पर काबू पाने में नाकाम रहे।
वीडियो में उन जगहों की तस्वीरें हैं, जहां अभियान के दौरान हवाई हमले हुए थे। यह वीडियो चार लोगों के सिर कलम करने की तस्वीरों के साथ खत्म होता है। बताया जाता है कि ये लोग कुर्द सुरक्षा बल से थे।
वीडियो में नारंगी रंग का जंपसूट पहने चार लोगों को बैठे दिखाया गया है, जिनके हाथ पीछे की ओर बंधे हैं और काले कपड़े पहने चार नकाबधारी आतंकी छुरे ले कर खड़े हैं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सिर कलम करने की घटना कब हुई।