अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 12 जनवरी को देंगे अपना अंतिम स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 12 जनवरी को कांग्रेस में अपना अंतिम ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ संबोधन देंगे। स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में जनवरी में दिए जाने वाला वार्षिक संबोधन है।
वर्ष 2008 में पहली बार और वर्ष 2012 में दूसरी बार राष्ट्रपति के रूप में चुने गए ओबामा ने लिखा, जब हमने पद संभाला था, तब हम एक माह में लगभग 7.5 लाख नौकरियां खो रहे थे। लेकिन पिछले 69 माह में, हमारे कारोबारों ने 1.37 करोड़ से ज्यादा रोजगारों का सृजन किया है। निजी क्षेत्र में रोजगार वृद्धि के लिहाज से यह सबसे बड़ी वृद्धि है। बेरोजगारी की दर को कम कर पांच प्रतिशत तक ले आया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि ओबामाकेयर के तहत अब 90 प्रतिशत से ज्यादा अमेरिकी आते हैं और 1.7 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसके तहत स्वास्थ्य बीमा मिला है। बीमा कंपनियां पहले की शर्तों के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं कर सकतीं और महिलाओं पर महिला होने के नाते ज्यादा शुल्क नहीं लगा सकतीं। ओबामा के राष्ट्रपति काल की एक प्रमुख उपलब्धि किफायती स्वास्थ्यसेवा सुधार रहा है। ओबामा का कार्यकाल जनवरी 2017 में पूरा हो रहा है।
जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर अमेरिका को एक मिसाल के आधार पर नेतृत्व करने वाला बताते हुए ओबामा ने कहा, स्वच्छ उर्जा योजना वर्ष 2030 तक बिजली संयंत्रों से होने वाले कार्बन प्रदूषण में 32 प्रतिशत तक की कटौती करेगी। हमने अपने तेल आयातों को आधे से भी अधिक मात्रा तक कम किया है, वहीं हमने वायु, सौर और भूतापीय स्रोत से स्वच्छ उर्जा निर्माण को दोगुना किया है। इस तरह से अच्छे रोजगार के सतत स्रोतों का सृजन हुआ है और उसकी आउटसोर्सिंग नहीं की जा सकती।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हालांकि हमारी अर्थव्यवस्था विकास कर रही है, अमेरिका ने कार्बन प्रदूषण में धरती पर किसी भी अन्य विकसित देश से ज्यादा कटौती की है। हमने इतिहास के सबसे ज्यादा महत्वाकांक्षी जलवायु परिवर्तन समझौते को करने में मदद की। ओबामा ने कहा, ये हमारी उपलब्धियां हैं और 12 जनवरी को मैं इन्हीं का जश्न आपके साथ मनाना चाहता हूं। जब तक आप लोग संगठित हैं..आप किसी भी मुद्दे पर संगठित हैं, तब तक अमेरिका का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।