लखनऊ

अयोध्या में बनेगा इंटरनेशनल थीम पार्क,पढ़ें-कैबिनेट के बड़े फैसले

akhilesh-17-10-2016-1476689306_storyimageयूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आज कैबिनेट की बैठक ली और इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसलों पर मुहर भी लगाई। इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।

कैबिनेट में जो अहम फैसले लिए गए वो हैं

-मदरसा शिक्षकों का मानदेय 1000 रुपये बढ़ाया, अब मिलेंगे 15 हजार
-लखनऊ में फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट खुलेगा, दिसंबर में नई बिल्डिंग का होगा शिलान्यास
-राज्य शैक्षित तकनीकी शैक्षिक संस्थान में करेगा काम, एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्सन की दी जाएगी जानकारी। डिग्री व डिप्लोमा की होगी पढ़ाई।
-कंपनी सैंमसंग नोएडा में 1970 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, मोबाइल व टीवी बनाएंगे, 1500 को मिलेगा रोजगार।
-पतंजलि 2118 करोड़ का करेगा निवेश, बुंदेलखण्ड के झांसी और यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थापित होंगी संस्था, 8000 को सीधे और 50 हजार को अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगी नौकरी।
-बंदी रक्षकों की भर्ती अब पुलिस भर्ती बोर्ड करेगा।

 
 
 

Related Articles

Back to top button