दिल्लीफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे

bahumatनई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास आज विधानसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती होगी। ‘आप’ के पास कुल 28 विधायक हैं, जबकि बहुमत साबित करने के लिए 36 वोटों की दरकार होगी। इस स्थिति में अगर सरकार को बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस पार्टी और जद (यू) विधायक शोएब इकबाल का साथ मिलता है तो सरकार को बहुमत हासिल करने के लिए जरूरी आंकड़ा मिल जाएगा हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शायद कांग्रेस पर भरोसा नहीं है इसलिए उन्होंने दो दिन पहले ही कहा था कि हमारे पास सिर्फ 48 घंटे हैं, लेकिन दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने साफ किया है कि उनकी पार्टी अपनी बात पर कायम है और सरकार को कांग्रेस की तरफ से किसी तरह की समस्या नहीं होगी। इससे पहले बुधवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर मतीन अहमद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी विधायकों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल के सदन छोड़ने पर कांग्रेस−बीजेपी ने नाराजगी जताई। बहुमत साबित करने के बाद सरकार के पास स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को नियुक्त करने की चुनौती होगी। ‘आप’ की तरफ से इस पद के लिए एमएस धीर का नाम आगे किया गया है जबकि कांग्रेस-बीजेपी ने अभी अपने पत्ते साफ नहीं किए हैं।

Related Articles

Back to top button