फीचर्डव्यापार

अरुण जेटली के बजट की खास बातें : स्वच्छ भारत के तहत कचरे से खाद बनेगी

arun-jaitley_650x400_41456718205दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में गंभीर संकट है, लेकिन संकट में भी भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है। हमें विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली, लेकिन हम लगातार बढ़ रहे हैं।

खास बातें-

  • जीडीपी बढ़कर 7.6 फीसदी हुई
  • अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में गंभीर संकट
  • आईएमएफ ने भारत की प्रशंसा की है
  • हमने संकट को अवसर में बदला है
  • बीपीएल परिवारों को रसोई गैस देने की नई योजना
  • आर्थिक सुधारों की रफ्तार बनाए रखेंगे
  • स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करेंगे
  • किसानों के लिए पीएम फसल योजना
  • कमजोर तबकों को और ज्यादा साधन देना प्राथमिकता
  • आधार को कानूनी दर्जा देने का इरादा
  • किसानों की आय पांच साल में दोगुनी करने का लक्ष्य
  • दालों की पैदावार के लिए 500 करोड़
  • एकीकृत खेती बाजार योजना लाई जाएगी
  • पीएम ग्राम सड़क योजना पर खास जोर, 19000 करोड़ खर्च होगा
  • फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये
  • 5 लाख एकड़ जमीन में जैविक खेती होगी
  • सिंचाई योजना के लिए 17000 करोड़
  • कृषि ऋण के लिए इस साल 9.5 लाख करोड़ रुपये
  • मनरेगा के तहत 5 लाख तालाब, कुएं
  • मनरेगा के लिए 38, 500 करोड़ रुपये
  • स्वच्छ भारत के तहत कचरे से खाद बनेगा
  • 12 राज्यों में किसानों के लिए ई-पोर्टल
  • गावों के लिए डिजिटल साक्षरता मिशन
  • 75 लाख घरों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी है
  • ग्राम पंचायतों को अब 80 लाख रुपये से ज्यादा

 

Related Articles

Back to top button