इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण राज्य के अनेक हिस्सों में भूस्खलन हुआ है और बाढ़ आ गयी है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोहित जिले की अधिकतर नदियों में जलस्तर बढ़ने से तेजू तथा नमसाई कस्बों में पानी भर गया है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता एस के श्रीवास्तव ने आज कहा कि राज्य में दुरा नदी, सूखा नाला, डेनिंग नदी, तेजू नदी, लासापानी और दिगारू नदी में पानी खतरे के निशान से उपर बह रहा है और आवासीय इलाकों में स्थिति भयावह हो गयी है। दिगारू नदी के पानी में तीन इलाके डूब गये हैं वहीं बड़े स्तर पर मिट्टी कटने की खबर है। आधिकारिक सूत्रों ने सूचित किया कि इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। डेनिंग नदी के बहाव से दो जगहों पर इसकं बाएं किनारे कट गये और पानी तेजू शहर की ओर पहुंच गया। नदी ने कई हेक्टेयर में फैली धान की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। सूत्रों ने कहा कि जल संसाधन विभाग कटे हुए हिस्से को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण ऐसा हो नहीं पा रहा। लोहित के उपायुक्त ने मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए रविवार को आपात बैठक बुलाई थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल संसाधन विभाग के अफसरों की मदद की जाए। श्रीवास्तव के अनुसार डेनिंग नदी के किनारे को सितंबर 2012 में भी नुकसान हुआ था। हालांकि अभी तक किसी हिस्से से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।