अन्तर्राष्ट्रीय

अलकायदा नेता ने सीरियाई इकाई को भंग करने का आदेश दिया

atankमास्को (एजेंसी)। सीरियाई संकट पर जेनेवा में दूसरे दौर की वार्ता के पहले के एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी ने अपनी संबद्ध इकाई इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एवं लेवांत (आईएसआईएल) को भंग करने का आह्वाना किया है। अरब टीवी चैनल अल जजीरा को भेजे गए आडियो टेप संदेश के हवाले से रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक  जवाहिरी ने कहा है  ‘‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड दी लेवांत (आईएसआईएल) को भंग किया जाए  जबकि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक (आईएसआई) (इराक में) सक्रिय रहेगा।’’ उन्होंने कहा है कि आईएसआईएल नेता अबू बकर बगदादी ने ‘हमारी अनुमति हासिल किए या हमको सूचित किए बगैर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड दी लेवांत का गठन कर दिया।’जवाहिरी ने कहा है कि इस विलय की योजना से ‘सभी जेहादियों को नुकसान’ पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button