ज्ञान भंडार
अलगाववादियों की बैठक में घाटी में बंद जारी रखने का फैसला
अलगाववादियों की ओर से बुलाई गई बैठक में घाटी में बंद जारी रखने का फैसला किया गया। इसके साथ ही बंद समर्थकों की ओर से हुर्रियत नेतृत्व को भविष्य की आंदोलन की रणनीति तय करने का अधिकार दिया गया।
हुर्रियत (जी) के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी के हैदरपोरा स्थित आवास पर गिलानी, हुर्रियत (एम) चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ चेयरमैन यासीन मलिक की मौजूदगी में ट्रेडर्स, शिक्षाविद, ट्रांसपोर्टर, सिविल सोसाइटी के सदस्यों की लगभग छह घंटे चली मैराथन बैठक के बाद यह फैसला किया गया।
जिस दौरान हैदरपोरा आवास पर बैठक चल रही थी उसी दौरान काफी संख्या में बंद समर्थक जमा थे। इसी दौरान यह अफवाह फैल गई कि बंद वापस लिया जा रहा है।इस पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।