अविरल शौर्य समिति ने किया भंडारे का आयोजन
लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर में शनिवार को अविरल शौर्य समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दरअसल ज्येष्ठ माह के मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा के बाद पूरे राजधानी में भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज गोमती नगर के विशाल खंड एक में अविरल शौर्य समिति की ओर से भंडारा लगाया गया, जिसमें हनुमान जी की पूजन अर्चन के बाद सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
अविरल शौर्य समिति की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया कि समिति समय-समय पर सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती हैं, जिसके जरिए जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में किसी भूखे को भोजन और पानी पिलाना सबसे बड़े पुण्य का काम है। वहीं समिति की उपाध्यक्ष सीमा पांडे ने कहा कि हम बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के लोगो के बीच जाकर सामाजिक कार्य करते हैं और इसमें सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं। इस मौके पर अविरल शौर्य समिति की अध्यक्ष अर्चना सिंह, उपाध्यक्ष सीमा पांडेय समेत लोकेश सिंह, अभय तिवारी, बलवंत सिंह, बलवीर सिंह, साधना सिंह, सुदीप नियोगी, लोकेंद्र नायक, लालू, श्रीराम, प्रदीप, प्रह्लाद, मुन्ना आदि मौजूद रहे।