अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पीएम मोदी आज शाहजहांपुर में करेंगे किसान कल्याण रैली
ये है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री आज विशेष विमान से दिल्ली से बरेली स्थित 11:40 बजे त्रिशूल एयरबेस पर उतरेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उन्हें रिसीव करेंगे। उनसे पहले सीएम लखनऊ से सुबह 10 बजे त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचेंगे। बाद में पीएम और सीएम एक साथ बरेली से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शाहजहांपुर के रोजा स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक ‘किसान कल्याण रैली’ को संबोधित करने के बाद वापस बरेली होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे।
सभास्थल पर लगवाया गया है वाटर प्रूफ टेंट
खराब मौसम के चलते सभास्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया है। रैली में सुरक्षा को लेकर 14 पुलिस अधीक्षक तथा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों समेत तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा केन्द्रीय बल की 21 कंपनियां भी तैनात की गई है।
3 लाख किसानों के जुटने की उम्मीद
भारतीय जनता पार्टी ने इस किसान कल्याण रैली में करीब 3 लाख किसानों के जुटने का दावा किया है। इस रैली में शाहजहांपुर समेत आसपास के बदायूं, बरेली, हरदोई, लखीमपुर, पीलीभीत और लखीमपुर जिलों के लोगों के आने का भी दावा किया गया है। शाहजहांपुर में मोदी का किसानों को संबोधित करना भाजपा के लिए काफी अहमियत रखता है।
इन्हें बना सकते हैं मुद्दा
शाहजहांपुर में किसानों के लिए घोषित समर्थन मूल्य और गन्ना की कीमतों में बढ़ोतरी जैसी बातें तो शामिल ही होंगी। साथ ही वह 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की तैयारियों का भी संदेश दे सकते हैं। किसान कर्ज माफी, नीम कोटेड यूरिया, बीज, खाद और दवाइयों पर मिलने वाली सब्सिडी का किसानों के खाते में सीधे भेजकर भ्रष्टाचार से मुक्त करने के अलावा जीरो बजट खेती, आर्गेनिक खेती, किसानों को सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए किए जा रहे कामों का उल्लेख करते हुए विपक्ष को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। इस बीच, भाजपा के प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन शुक्रवार को यहां कहा कि रैली को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह है। कल की रैली में जुटने वाली भीड़ इसका प्रमाण होगी। सरकार के फैसलों से किसान खेती को लेकर काफी उत्साहित हैं।
मध्यम या भारी बारिश की भविष्यवाणी
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएस कुशवाहा ने शुक्रवार रात से रविवार तक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत रुहेलखंड मंडल में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम या भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। डॉ. कुशवाहा के अनुसार दक्षिण-पूरब मानसूनी हवाएं चलने से शुक्रवार की रात से बादल बने हुए हैं। शुक्रवार रात से शनिवार को दिन में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। यह भविष्यवाणी सच साबित होने पर रैली में दिक्कत आ सकती है।