राष्ट्रीयलखनऊ

अवैध खनन के खिलाफ 16 एफआईआर दर्ज

avaidh khananलखनऊ। उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिजकर्म मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा है कि ओवरलोडिंग के माध्यम से पट्टेधारकों द्वारा लगातार रॉयल्टी की चोरी की जा रही है, जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रजापति के निर्देशों के अनुपालन में अवैध खनन व ओवरलोडिंग को रोकने के लिए पांच उड़नदस्ते बनाए गए हैं। इन दस्तों द्वारा प्रदेश में अवैध खनन के विरुद्घ 16 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं तथा 172 वाहन पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि उड़नदस्ते ने कार्रवाई करते हुए 13,00,698 रुपये की वसूली की तथा कुल 14,68,950 रुपये की नोटिसें भी जारी की गई हैं। गौरतलब है कि 2005 के शासनादेश के अनुसार एक गाड़ी पर अधिकतम 24 घनमीटर का रवन्ना दिया जाता है, जबकि ट्रक वाले 50 घनमीटर से अधिक भी लेकर चलते हैं, जो ओवरलोडिंग की श्रेणी में आता है, जिससे भारी राजस्व की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को रोकने के लिए परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर मानक के अनुसार नयी नीति बनाई जाएगी। इस नीति में जनता और ट्रान्सपोर्टरों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा, इससे अवैध परिवहन में कमी आएगी और राजस्व में बढ़ोत्तरी भी होगी।

Related Articles

Back to top button