अवैध रूप से भारत आए मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति को भेजा गया वापस
नई दिल्ली : मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर को बिना वैध दस्तावेज मालवाहक जहाज से भारत में प्रवेश करने की कोशिश में पकड़े गए थे, जिन्हें शनिवार सुबह भारत से वापस भेज दिया गया है। वह अपने देश में भ्रष्टाचार समेत कई मामलों में आरोपी हैं। अदीब के साथ आए क्रू के नौ सदस्यों के भी मालदीव के सुरक्षा बल को अंतरराष्ट्रीय मैरीटाइम बाउंड्री लाइन पर सौंप दिया गया है।
अदीब समुद्री मार्ग से तमिलनाडु तट पर पहुंचे थे लेकिन वैध दस्तावेज न होने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया था। इससे पहले मालदीव पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था कि अदीब पर सार्वजनिक संपत्ति के गलत इस्तेमाल, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी विदेश यात्राओं पर रोक लगा रखी है। विभिन्न आरोपों में उन्हें 31 जुलाई को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होना था लेकिन वह फरार हो गए। मालदीव पुलिस ने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से बात कर गफूर को स्वदेश लाने की कोशिश कर रही है।