अश्विन ने की टॉप-10 में वापसी, रोहित शर्मा भी लगाई 36 स्थान की लम्बी छलांग
नई दिल्ली : अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल आठ विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में वापस आ गये हैं। वहीं इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में 36 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इस साल अश्विन का यह पहला मैच था और उन्होंने पहली पारी में सात तथा दूसरी पारी में एक विकेट लिया।
अश्विन के इसके साथ ही 350 विकेट भी पूरे हो गए हैं और वह सबसे तेजी से 350 विकेट पूरे करने में श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इस प्रदर्शन से अश्विन 14 वें स्थान से 10 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 176 और 127 रन बनाने वाले रोहित ने 36 स्थान की लम्बी छलांग लगायी है और वह अब करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर पहुँच गए हैं। रोहित को इस प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।