राज्यराष्ट्रीय

असंसदीय’ टिप्पणी पर माफी से जगन का इनकार

jaganmohan reddyहैदराबाद। अपनी ‘‘असंसदीय’’ टिप्पणी के लिए सदन से माफी मांगने या अपनी टिप्पणी वापस लेने से साफ इनकार करते हुए वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज आंध्र प्रदेश विधानसभा से वॉक-आउट करने में अपने विधायकों की अगुवाई की। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव और विधायी मामलों के मंत्री यानामला रामाकृष्णुदु ने गतिरोध खत्म करने की भरपूर कोशिश की। बहरहाल, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य अपनी इस मांग पर जोर देते रहे कि नेता प्रतिपक्ष जगन विधायकों के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए सदन से माफी मांगें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सदन में भाषा का इस्तेमाल करते वक्त संयम बरतना चाहिए था। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के विधायकों से भी शांत रहने की अपील की। उन्होंने जगन से कहा, ‘‘सत्ताधारी पार्टी के सदस्य माफी की मांग कर रहे हैं। मैंने आपसे कहा है कि आप अपनी टिप्पणी वापस लें। यह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। इसे मैं आपकी समझदारी पर छोड़ता हूं।’’ उन्होंने कहा कि हर सदस्य को ऐसा बर्ताव करना चाहिए जिससे सदन की गरिमा में इजाफा हो। विधायी कार्य मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपना अहम् त्यागकर सदन से माफी मांगनी चाहिए या अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए। हालांकि, इन सब का नेता प्रतिपक्ष या उनकी पार्टी के विधायकों पर कोई असर नहीं हुआ। वे टिप्पणी वापस लेने को तैयार नहीं दिखे। इसके बजाय सत्ताधारी पार्टी अपनी आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए वाईएसआर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉक-आउट किया।

Related Articles

Back to top button