टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

असम की जीत से गदगद अमित शाह बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की दिशा में दो कदम और बढ़े

download (97)असम विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत के अलावा दूसरे राज्यों में वोट फीसदी बढ़ने से बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस जीत को कांग्रेस मुक्त भारत की दिशा में दो कदम और बढ़ने की कामयाबी बताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी के विकास के एजेंडे को रोकना चाहा, लेकिन अब तक सफल नहीं हो पाई है. उन्होंने ममता बनर्जी और जयललिता को जीत पर बधाई दी. 

 जीत के बाद अमित शाह की कही 10 बड़ी बातें
1. कांग्रेस मुक्त भारत की दिशा में दो कदम और बढ़े
2. केंद्र में हमारी सरकार के दो साल के कामकाज को जनता ने पसंद किया.
3. ये सकारात्मक राजनीति की जीत है.
4. भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की कोशिश जारी है.
5. तमिलनाडु में हमें जीत नहीं मिली है.
6. असम को विकसित राज्य बनाएंगे.
7. बंगाल में अच्छा प्रदर्शन, वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है.
8. कांग्रेस ने विकास के एजेंडे को रोकना चाहा.
9. जीत में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा.
10. 2019 में अपने कामकाज के आधार पर चुनाव लड़ेंगे.
 

Related Articles

Back to top button