टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

असम में पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले- आप मौका दें तो 60 साल के दर्द दूर कर देंगे

650_1_635945892728553007पीएम ने कहा- यह इलेक्शन मेरे लिए कई नुकसान (लॉस) लेकर आने वाला है। मेरे बेहद प्रमुख मंत्री सोनोवाल… मुझे उन्‍हें केंद्र सरकार से निकालकर यहां भेजना होगा। यह मेरे लिए ‘लॉस’ लेकिन असम के लिए ‘गेन’ होगा।
 
पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- बिजली और पानी की कमी के लिए पिछली सरकार ज़िम्मेदार है।
 
प्रधानमंत्री ने अपने चिर परीचित अंदाज में लोगों से कहा- जब मैं चाय बेचता था, तब जो चाय लोगों को तरोताजा करती थी वह थी असम की चाय। यह असम का मुझ पर कर्ज है।
 
बोले पीएम- तिनसुकिया को सच्चे अर्थों में सुखिया बनाना है। मेरे तीन एजेंडे हैं- विकास, तेज गति से विकास और चारों तरफ विकास।
 
मोदी ने कहा- सर्बानंद सोनोवाल असम के सीएम बनने वाले हैं, यह लोगों का हुजूम दिखा रहा है। असम के लोग सर्बानंद को 5 साल का मौका दें।
 
उत्साही भीड़ के बीच पीएम मोदी ने कहा- मेरी लड़ाई गोगोई से नहीं, गरीबी से है। उन्होंने कहा, आप मौका दें आपके 60 साल के दर्द दूर कर दूंगा।
 
पीएम मोदी ने आज की रैलियों की शुरुआत तिनसुकिया से की। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है जन जन को दुखिया से सुखिया बनाना।
 
असम के मजूली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्टेज से लोगों को संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के असम दौरे पर जा रहे हैं। पीएम पहले तिनसुकिया, इसके बाद माजुली, बिहपुरिया, बोकाखाट और जोरहाट में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कल वह असम के रंगपारा और करीमगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित कर दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।
 
 

Related Articles

Back to top button