असहिष्णुता के जनक भी नेहरू ही थे : अनिल विज
सोनीपत. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर ट्वीट बम फोड़ा है्. इस बार उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है. कांग्रेस के मुखपत्र कांग्रेस दर्शन में छपे एक लेख पर बयान दिया है.
विज ने कहा है कि असहिष्णुता के जनक भी जवाहर लाल नेहरू थे. जब उन्होंने इंदिरा गांधी ओर फिरोज खान कि शादी को तब तक स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जब तक फिरोज खान अपने नाम के साथ उपनाम गांधी लगा कर फिरोज खान से फिरोज गांधी नहीं बन गए थे.
आपको बता दें कि कांग्रेस के मुखपत्र ‘कांग्रेस दर्शन’ में छपे ताजा लेख ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. इसके मुताबिक, यदि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर, चीन और तिब्बत पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की सलाह मानी होती तो मौजूदा हालात कुछ और ही होते.
दिलचस्प बात यह है कि इस मुखपत्र के संपादक महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरूपम हैं. यह लेख 15 दिसंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर लिखा गया था.