असूस ने Zenpad 3S 10 lte टैबलेट किया लॉन्च, बड़ी बैटरी के अलावा और भी है बहुत कुछ
असूस ने ज़ेनपैड 3S 10 (ज़ेड500एम) टैबलेट का एलटीई वेरिएंट लॉन्च किया है। असूस ज़ेनपैड 3S 10 एलटीई (ज़ेड500केएल) 4जी सपोर्ट करता है। इसकी खास बात इसकी बड़ी बैटरी है। इस टैबलेट की कीमत करीब 28,000 रुपये है। इसमें 9.7 इंच का क्यूएक्सजीए (2048×1536 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है।
असूस ज़ेनपैड 3S 10 एलटीई का फीचर्स
1. डिवाइस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 हेक्सा-कोर चिपसेट है।
2. 4 जीबी रैम दिया गया है।
3. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
4. इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है।
5. 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और यह 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
6. टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
7. 7800 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।
8. कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, ग्लोनास और एजीपीएस शामिल हैं।
इसके भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।